सास हो तो ऐसी...अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर, बहू की बचाई जान,हर कोई कर रहा तारीफ
सास मालती देवी लोकल 18 से कहा कि चिकित्सकों ने मुझे एक सास नहीं बल्कि दुर्गा माता के समान बताया है. जिन्होंने अपनी बहू को किडनी देकर उनकी जान बचाई है. हम अपने बहू को बेटी से भी बढ़कर मानते हैं. उसी तरह बहू भी हमें मां से बढ़कर मानती है.
What's Your Reaction?