नवादा में हिंदी फिल्म "निषेध"का हुआ मुहूर्त

शराबबंदी पर बनी है फिल्म - निर्देशक सह लेखक राहुल राज

Dec 5, 2023 - 23:02
 0  175
नवादा में हिंदी फिल्म "निषेध"का हुआ मुहूर्त
"निषेध"फिल्म के निर्देशक सह लेखक राहुल राज निर्माता राज कुमार व अन्य

मंगलवार को पारू एंटरटेनमेंट के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म "निषेध"का मुहूर्त नवादा में संपन्न हुआ।मुहूर्त का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया गया।फिल्म के निर्माता राज कुमार हैं।जबकि निर्देशक सह लेखक राहुल राज हैं।फिल्म बिहार में लागू शराबबंदी होते हुए भी शराब की खरीद बिक्री लगातार जारी है।फिल्म के डायरेक्टर बताते हैं कि शराब से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहें हैं।निश्चित ही आने वाली फिल्म खासकर युवाओं में एक सकारात्मक प्रभाव डालेगी।इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका कलाकार सागर इंडिया,अनुराधा पंडित व मुख्यमंत्री की भूमिका में विनोद कुमार विद्यार्थी जो की "नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर"के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं नजर आयेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow