17 साल से छुपा बैठा था शख्स, देखते ही पुलिस ने पूछा नाम- सुनते ही अफसर ने...
Rohtas News: उत्तर प्रदेश के झांसी के बरुआ सागर थाना की पुलिस ने नथुनी पाल को पकड़ा है. बरुआ सागर थाना के चौकी प्रभारी नवाब सिंह ने गश्त के दौरान धवारा गांव से नथुनी पाल को पकड़ा गया. वह पिछले 16 साल से अधिक समय से झांसी के इसी गांव में रह रहा था. इधर उसकी हत्या के आरोप में एक पूरा परिवार बर्बाद हो चुका था.
What's Your Reaction?