कृषकों के साथ अधिकारियों ने की अहम बैठक,योजनाओं पर विस्तृत चर्चा

बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नवादा ने किया

Dec 5, 2023 - 22:03
 0  47
कृषकों के साथ अधिकारियों ने की अहम बैठक,योजनाओं पर विस्तृत चर्चा
कृषकों से सीधा संवाद करते कृषि विभाग के अधिकारी

मंगलवार को नवादा सदर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन सोनसिहारी में रबी किसान चौपाल एवं विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया।आयोजन की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह- सहायक निदेशक रसायन जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला नवादा ने किया।जिसमें कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का विस्तारपूर्वक जानकारी कृषकों के बीच साझा किया गया।सहायक अनुसंधान पदाधिकारी जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला नवादा के द्वारा मिट्टी का जांच एवं उसका महत्वपूर्ण योगदान व पौधे का उपज एवं मिट्टी जांच की विधि का विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।इसी कड़ी में अनुमंडल किसी पदाधिकारी के द्वारा हेल्थ कार्ड चयनित किसानों को दिया गया।एवं विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई।मौके पर उपस्थित सहायक तकनीकी प्रबंधक सह- प्रखंड उद्यान पदाधिकारी नवादा सदर विपिन कुमार के द्वारा आत्मा,उद्यान विभाग,कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना,शुष्क बागवानी योजना,सब्जी विकास योजना,मुर्गी पालन, बकरी पालन,मशरूम उत्पादन मत्स्य पालन आत्मा द्वारा निर्मित समूह,किसान पाठशाला इत्यादि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।इस बैठक में प्रखंड तकनीकि प्रबंधक मनोज कुमार,सहायक तकनीकि प्रबंधक नीतीश कुमार,कृषि समन्वयक राकेश कुमार,किसान सलाहकार अभय शंकर एवं कृषक बंधु उपस्थित थे।हालांकि सोनसिहारी पंचायत के उप मुखिया मोहम्मद शहजाद आलम के द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन की समाप्ति की घोषणा की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0