समस्तीपुर में रेलवे क्वार्टर का गिरा छज्जा:रेलकर्मी ने कहा- बार-बार मरम्मत के लिए बोला, फिर भी कोई पहल नहीं की गई

Sep 9, 2025 - 16:30
 0  0
समस्तीपुर में रेलवे क्वार्टर का गिरा छज्जा:रेलकर्मी ने कहा- बार-बार मरम्मत के लिए बोला, फिर भी कोई पहल नहीं की गई
समस्तीपुर में रेलवे गंडक कॉलोनी में मंगलवार को उस समय रेलवे कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई जब एक रेलवे क्वार्टर का छज्जा क्वार्टर के आंगन में गिर गया। यह महज संजोग रहा कि रेलवे कर्मी और उनके परिवार को कुछ नहीं हुआ। बाद में मामले की जानकारी रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के कंट्रोल को दी गई। रेलवे गंडक कॉलोनी के 550 ए क्वार्टर जो कैरेज एंड वैगन विभाग के एमसीएम रामयतन बैठ के नाम पर अलॉट है। आंगन की ओर अचानक छत का छज्जा गिर पड़ा। रेलवे कर्मी रमरतन ने कहा कि तीन महीना पहले ही इंजीनियरिंग विभाग को मकान के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक मकान की मरम्मत नहीं की गई। सुबह मरी पत्नी बच्चे को स्कूल भेजने के लिए तैयार कर रही थी। बच्चे को आंगन में नहलाकर कमरे में गई थी, इसी दौरान छज्जा गिर गया। बार-बार शिकायत के बावजूद मकान की मरम्मत नहीं की जा रही है। रेलवे क्वार्टर काफी पुराना हो चुका है। इस पहले भी गंडक कॉलोनी में रेलवे क्वार्टर का छज्जा गिरने की घटना होती रही है। पुराना मकान होने की वजह से आए दिन मकान का पार्ट गिरता रहता है। जल्द ही नया मकान बनाया जाएगा इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गंडक रेलवे कॉलोनी का मकान काफी पुराना हो चुका है। पुराने मकान के स्थान पर धीरे-धीरे नए क्वार्टरों का निर्माण कराया जा रहा है। जिस मकान का ब्लॉक गिरा है, उस स्थान पर ही जल्द नए मकान का निर्माण शुरू होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News