समस्तीपुर के रोसरा में काम की तलाश में एक ठेकेदार के यहां पहुंचे श्याम बिहारी की सिर कटी लाश मंगलवार को मिली। इसके सिर की तलाश जारी है। पुलिस बुधवार को बूढी गंडक नदी में जाल गिराकर सिर की तलाश करेगी। श्याम बिहार के परिजनों ने समस्तीपुर के एक संजय नामक ठेकेदार पर शक जाहिर किया है। हालांकि संजय ठेकेदार कौन है और किस विभाग के लिए ठेकेदारी करता है। यह परिवार के लोगों को पता नहीं है। पुलिस ने परिवार की ओर से मिले इनपुट के आधार पर रोसड़ा के ही एक युवक को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जारी है। रोसड़ा के डीएसपी संजय कुमार बताते हैं कि पुलिस की पहली प्राथमिकता बुधवार को डिस्पोजल के साथ ही सिर की बरामदगी करना है। घटना को लेकर पूर्व से रोसड़ा थाने में ठेकेदार श्याम बिहारी के गायब होने का मामला दर्ज कराया गया था। अब यह मामला हत्या में बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। समस्तीपुर से 330 किलोमीटर दूर अंतिम मोबाइल लोकेशन अब-तक के पुलिसिया जांच में बात समाने आई है। श्याम बिहारी के मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन समस्तीपुर से करीब 330 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के संगति शहर में मिला है। संभावना यह जताई जा रही है कि हत्या के बाद बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके मोबाइल को किसी ट्रक आदि पर फेंक दिया। जो सड़क रास्ते से उत्तर प्रदेश के संगति शहर पहुंच गया। बदमाशों की इस प्लानिंग से लग रही है कि इस हत्याकांड को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया गया है। ताकि बदमाशों तक पुलिस जल्द नहीं पकड़ सके। संजय ठेकेदार की तलाश कर रही पुलिस मृतक श्याम बिहार के छोटे भाई वसंत बिहारी के अनुसार शनिवार को वह खुद अपनी बाइक से भाई को शनिवार को सिंघिया (विभूतिपुर) में छोड़ गया था। वहां से उनके भाई ऑटो से समस्तीपुर आये थे। संजय नाम के ठेकेदार के डेरा पर ही रहने की बात थी। रात करीब 9 बजे उनकी बात भाभी से हुई थी। उसने कहा था कि काम पसंद पड़ा तो करेंगे। नहीं तो लौट आएंगे। शनिवार रात ही करीब 10 बजे उन्होंने फोन किया, तो फोन को ई दूसरा उठाया था। बोला अभी श्याम यहां पर नहीं है। रविवार सुबह 8 बजे तक फोन नहीं उठाया, तो उन्होंने रोसड़ा थाने में जाकर आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आज जब शव मिला तो प्राथमिकी दर्ज की गई है। भाई के अनुसार संजय से रोसड़ा में ही जान पहचान हुआ है। ठेकेदार से यहां पुराना काम का 90 हजार रुपए बांकी है। रुपए उनके भाई को फोन पर भेजने के लिए बोला जा रहा था। लेकिन, ठेकेदार नहीं दे रहा था। वह बोल रहा था इतनी राशि फोन पर देना संभव नहीं है। जिसके बाद ही उनका भाई घर से निकला था। रोसड़ा के डीएसपी संजय सिंहा ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता ठेकेदार का सिर बरामद करना है। परिवार वालों के इनपुट के आधार पर इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। घटना की प्राथमिकी पहले से दर्ज है। लापता का मामला अब हत्या में बदला जाएगा।