रक्सौल बॉर्डर पर SP ने किया इंस्पेक्शन:भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ी, नेपाल में सोशल मीडिया बैन से तनाव

Sep 10, 2025 - 12:30
 0  0
रक्सौल बॉर्डर पर SP ने किया इंस्पेक्शन:भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ी, नेपाल में सोशल मीडिया बैन से तनाव
नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगने के बाद युवाओं के आंदोलन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। SP स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार रात में रक्सौल बॉर्डर का दौरा किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और SSB जवानों के साथ सीमा का इंस्पेक्शन किया। SP ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमा पर लगातार गश्त की जाए। साथ ही आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाए। नेपाल में पिछले 2 दिनों से तनाव का माहौल नेपाल में पिछले 2 दिनों से तनाव का माहौल है। वहां सुरक्षा व्यवस्था सेना के हवाले कर दी गई है। इसी कारण भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। सिकरहना SDPO उदय शंकर ने भी SSB जवानों के साथ सीमा क्षेत्र में गश्त की। उन्होंने बताया कि सीमा पर पूर्ण रूप से निगरानी बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News