समस्तीपुर में जूट मिल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या:आरोपी को पकड़कर भीड़ ने की पिटाई, गंभीर हालत में दरभंगा रेफर

Oct 28, 2025 - 00:30
 0  0
समस्तीपुर में जूट मिल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या:आरोपी को पकड़कर भीड़ ने की पिटाई, गंभीर हालत में दरभंगा रेफर
समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव में सोमवार शाम महापर्व छठ का अर्घ्य देकर लौटे जूट मील कर्मी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया और ईंट पत्थर से उसे भी लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची दोनों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने गोली से जख्मी मंटून सहनी को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिटाई से घायल आरोपी राम जन्म सहनी को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है। मृतक और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले बताए गए हैं। आरोपी ने ताबड़तोड़ मारी चार गोलियां घटना के संबंध में ग्रामीणों का बताना है कि मंटून सहनी डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के बाद घर लौटा था और अपने चचेरे भाई की दुकान के सामने बैठा हुआ था। इसी दौरान इसी गांव का राम जन्म साहनी मौके पर पहुंचा और मंटून पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। मंटून सहनी को चार गोली लगी। गोली मारकर जब राम जन्म सनी भाग रहा था, तब मौके पर मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। आरोपी ने मंटून की हत्या क्यों की है, इस संबंध में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा? इस बात पूछे जाने पर सदर डीएसपी 2 संजय कुमार ने कहा कि आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। आरोपी की भी लोगों ने पकड़ कर पिटाई की है, जिसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News