सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत:वैशाली में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर शव रखकर किया जाम, मुआवजे की मांग

Sep 8, 2025 - 04:30
 0  0
सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत:वैशाली में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर शव रखकर किया जाम, मुआवजे की मांग
वैशाली के महनार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में घायल वृद्ध की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना लावापुर गांव की है। मृतक की पहचान जगदीप पासवान (65) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त को लावापुर स्थित मिश्री चौक के पास एक बाइक सवार ने जगदीप पासवान को टक्कर मार दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे दूध सेंटर से घर लौट रहे थे। हादसे के बाद उन्हें घायल अवस्था में उन्हें पहले महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया। रविवार शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग को लावापुर चौक पर जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने शव को एनएच पर रख दिया। उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। जाम की सूचना पर डायल 112 की टीम और महनार थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस लोगों से समझौते का प्रयास कर रही है। मृतक पशुपालन और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News