शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के हंसापुर गांव में गुरूवार को औद्योगिक क्षेत्र की खातिर राजस्व कर्मचारी और अमीन जमीन नापने पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। मजबूरन पूरी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। गांव के लोगों का कहना है कि ये जमीन चले जाने से भुखमरी जैसे हालात बन जाएंगे। जमीन जाने से भरण-पोषण होगा मुश्किल लोगों का कहना है कि गांव में कुल 584 बीघा जोत की जमीन है। इसमें सड़क, नहर और आहार शामिल हैं। सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए 250 एकड़ जमीन लेने का फैसला किया है। ग्रामीण इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि 584 बीघा में से 400 बीघा जमीन औद्योगिक क्षेत्र में जाने से गांव में भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी। गांव की गीता देवी ने कहा कि उनका पूरा परिवार इसी जमीन पर आश्रित है। खेती कर अनाज उगाते हैं। जमीन नहीं रहेगी तो परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो जाएगा। नापी से पहले ग्रामीणों को नहीं मिली जानकारी ग्रामीण धनवती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीओ और राजस्व कर्मचारी चोरी-छिपे जमीन की नापी करने आए थे। उन्होंने कहा कि नापी से पहले ग्रामीणों को सूचित किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए राजस्व कर्मचारी और अंचल अधिकारी बिना नापी किए वापस लौट गए। "अंचल के स्तर से मामला आगे जा चुका" चेवाड़ा अंचल अधिकारी राजेंद्र कुमार राजीव से जब लोगों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई समस्या नहीं था। कोई वाहन जब्त नहीं हुआ था क्योंकि यहां जो औद्योगिक क्षेत्र के लिए 250 एकड़ जमीन एक्वायर किया गया है उसी को देखने के लिए हम लोग आए हैं। उसी पर यहां ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि अंचल के स्तर से मामला आगे जा चुका है। आपको बता दे कि 26 अगस्त को बिहार कैबिनेट से शेखपुरा जिला अन्तर्गत अंचल चेवड़ा अंतर्गत मौजा-हंसापुर, थाना नं0- 07 एवं मौजा अस्थावाँ, थाना नं0-04 में कुल रकबा 250.06 भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि 42,16,30,233.00 (रुपये बियालिस करोड़ सोलह लाख तीस हजार दो सौ तैंतीस) मात्र के व्यय के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है।औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार से शेखपुरा जिला में विभिन्न प्रक्षेत्रों में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगें तथा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होंगी।