शिक्षकों और छात्रों ने डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी:पुरनहिया ​​​​​​​के स्कूल में छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया

Sep 5, 2025 - 20:30
 0  0
शिक्षकों और छात्रों ने डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी:पुरनहिया ​​​​​​​के स्कूल में छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया
शिवहर के पुरनहिया प्रखंड स्थित विद्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। विद्यालय के निदेशक कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वह एक महान शिक्षक थे। उनका जीवन नम्रता और मानवता से जुड़ा था। डॉ. राधाकृष्णन एक कुशल शिक्षक होने के साथ प्रखर बुद्धिजीवी और सफल राजनेता भी थे। उन्होंने देश की सेवा राष्ट्रपति के रूप में की। कार्यक्रम में केक काटकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विमल कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। बेदौल आदम बसंत पट्टी स्थित कोचिंग संस्थानों में भी शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News