राष्ट्रीय खो-खो अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए भगवानपुर के शारीरिक शिक्षक बने दल प्रबंधक

Dec 15, 2025 - 18:30
 0  0
राष्ट्रीय खो-खो अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए भगवानपुर के शारीरिक शिक्षक बने दल प्रबंधक

अयोध्या में 20 से 24 दिसंबर तक होगा राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो आयोजन भगवानपुर. राष्ट्रीय खो-खो अंडर-17 बालक व बालिका प्रतियोगिता के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा उच्च विद्यालय भगवानपुर के शारीरिक शिक्षक महावीर कुमार सिंह का दल प्रबंधक के पद पर चयन किया गया है. 20 से 24 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खो-खो अंडर-17 बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसी को लेकर महावीर कुमार सिंह को राज्य दल का टीम मैनेजर बनाया गया है. इसके साथ ही खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर, बक्सर के रोहित कुमार बहेरा को बालक वर्ग का प्रशिक्षक तथा खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर, बेगूसराय की सीमा कुमारी को बालिका वर्ग का ट्रेनर नियुक्त किया गया है. इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना द्वारा पत्रांक संख्या 6389 के माध्यम से प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया गया है. जारी पत्र के अनुसार निदेशक खेल विभाग पटना, बिहार व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त किये गये दल प्रबंधक 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राज्य दल की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही दल की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत प्रतिनियुक्त किये गये दोनों प्रशिक्षकों व टीम मैनेजर को प्रावधानित मानदेय, भोजन, खेल पोशाक सहित अन्य सुविधाएं नियमानुसार दी जायेगी. शारीरिक शिक्षक महावीर कुमार सिंह को राज्य स्तरीय टीम का दल प्रबंधक चुने जाने पर प्लस टू उच्च विद्यालय भगवानपुर के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र सिंह सहित वरिष्ठ शिक्षक उपेंद्र पांडेय, बलवंत सिंह, अरुण कुमार, अवधेश प्रसाद, मनोज चौबे, रामप्रसाद सिंह, रमेश निषाद, रवि शंकर शास्त्री, रंजीत कुमार, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, सुनील सिंह, विनय सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है. साथ ही 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post राष्ट्रीय खो-खो अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए भगवानपुर के शारीरिक शिक्षक बने दल प्रबंधक appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief