राज्यस्तरीय साइकिलिंग चैम्पियनशिप से पहले फ्लैग मार्च:20 जिले के 250 से अधिक साइक्लिस्ट ले रहे भाग, लोगों से की शामिल होने की अपील
पूर्णिया में 6 और 7 सितंबर तक चलने वाली राज्यस्तरीय 17वीं रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप से पहले शुक्रवार शाम शहर में भव्य फ्लैग मार्च पास्ट निकाली गई। इसमें भाग लेने पहुंचे 20 जिले के 250 से अधिक साइक्लिस्ट के अलावा, साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। मार्च पास्ट में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मार्च पास्ट जिला स्कूल मैदान से निकली। जो खीरू चौक, लखन चौक, आरएन साह चौक के रास्ते आस्था मंदिर होते जिला स्कूल मैदान पहुंच कर खत्म हुई। इसका उद्देश्य शहर वासियों को साइकिलिंग चैम्पियनशिप में शामिल होने का आमंत्रण देना और लोगों को जागरूक करना रहा। हरे रंग की टी-शर्ट में मार्च पास्ट करते नजर आए फ्लैग मार्च में बिहार के विभिन्न जिलों से आए साइकिल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले साइक्लिस्ट के अलावा डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन पूर्णिया के सदस्य, एनसीसी के बच्चे, क्रिकेट एकेडमी के बच्चों के साथ ही शहर के वरिष्ठजन और चिकित्सक, व्यवसायी, बड़े अधिकारी शामिल हुए। ये PDCA का ध्वज और संगठन के हरे रंग की टी-शर्ट में मार्च पास्ट करते नजर आए। मीडिया प्रभारी पवन कुमार पोद्दार ने सचिव के हवाले से बताया कि 17वीं बिहार राज्यस्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप 6 और 7 सितंबर को पूर्णिया में अप्सरा मंगल विवाह भवन बेलौरी के पास से संचालित किया जाएगा। आज सुबह 6 बजे से प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत हो रही है। जिसमें भाग लेने के लिए 20 जिले के लगभग 250 साइकिलिंग प्रतिभागियों की एंट्री हो चुकी है। शेष प्रतिभागी देर रात तक पहुंच जाएंगे। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शनिवार सुबह 6 बजे से साइकिलिंग चैंपियनशिप शनिवार सुबह 6 बजे से साइकिलिंग चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि हमें अपने एसोसिएशन के सदस्यों पर गौरव है जो अपने कार्य से पूर्णिया के प्रतिष्ठा को राज्य भर में बढ़ा रहे हैं। श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक और एसोशिएशन के वरिष्ठ सदस्य राणा प्रताप सिंह, डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव विजय शंकर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल और एस के सरोज इस फ्लैग मार्च पास्ट का नेतृत्व करते दिखाई दिए। सुरक्षा की कमान नन्दकिशोर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शशांक शेखर सिंह, तौफीक आलम, मुरारी सिंह संभाले रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0