राजद की जीती सीटों पर भी कांग्रेस ले रही है आवेदन

Aug 14, 2025 - 04:30
 0  0
राजद की जीती सीटों पर भी कांग्रेस ले रही है आवेदन
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजय माकन के नेतृत्व में आई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी राजद की जीती सीटों पर भी उम्मीदवारों के आवेदन ले रही है। कमेटी वैसी सीटों पर भी आवेदन ली है, जहां राजद पिछले विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से हारी है और इस बार राजद के खाते में जाना तय है। जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से उम्मीदवारी का दावा करने वालों की संख्या 2755 तक पहुंच चुकी है। बुधवार को भी 19 जिलों के 1500 कांग्रेसियों ने अजय माकन के सामने जाकर टिकट मांगे। इनमें कई सिटिंग विधायक भी शामिल थे। माकन और स्क्रीनिंग कमेटी के दूसरे सदस्यों ने उम्मीदवारी का दावा करने वालों से पूछा कि वे चुनाव कैसे जीतेंगे। गयाजी विधानसभा सीट पर 100 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। समय के अभाव में जब हर उम्मीदवार से अजय माकन का वन-टू-वन मिलना संभव नहीं हो सका, तो जिलावार उम्मीदवारों से चर्चा की गई। इस दौरान कमेटी के सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, प्रणिति शिंदे और कुणाल चौधरी भी मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खां और मदन मोहन झा भी मौजूद थे। गुरुवार को बाकी 19 जिलों के उम्मीदवारों से अजय माकन रूबरू होंगे। क्यूआर कोड को स्कैन कर जमा करना है आवेदन उम्मीदवारों के आवेदन जमा करने के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं। उसे स्कैन करते ही उम्मीदवारी के लिए आवेदन जमा करने का विकल्प खुल जाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News