युवती का अपहरण कर गुवाहाटी ले गया आरोपी:नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज कराई शिकायत

Sep 8, 2025 - 20:30
 0  0
युवती का अपहरण कर गुवाहाटी ले गया आरोपी:नशीली दवा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज कराई शिकायत
किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घर छोड़ने के बहाने किया अगवा आरोपी अकबर ने 25 मार्च को बाजार से लौट रही युवती को बाइक पर घर छोड़ने की बात कही। इसके बाद मौका पाकर उसे नशीली दवा देकर बेहोश कर गुवाहाटी ले गया। जब युवती को होश आया तो वह एक बंद घर में थी। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी आरोपी ने वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मौका पाकर अपने भाई से संपर्क किया। मई महीने में वह किसी तरह गुवाहाटी से ट्रेन पकड़कर किशनगंज पहुंची। परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News