मोरकाही 10+2 विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन:खगड़िया में शिक्षा और छात्र-छात्राओं के विकास को मिलेगी गति, समिति गठित

Dec 18, 2025 - 01:30
 0  0
मोरकाही 10+2 विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन:खगड़िया में शिक्षा और छात्र-छात्राओं के विकास को मिलेगी गति, समिति गठित
खगड़िया में सदर प्रखंड की उत्तर माड़र पंचायत में स्थित मोरकाही थाना के 10+2 / जी प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने किया। यह भवन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना योजना के तहत तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह और उपस्थित लोग उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं, विद्यालय परिवार और अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह के साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित की गई। विधायक के संबोधन की मुख्य बातें विधायक बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मोरकाही प्लस टू विद्यालय का समग्र कायाकल्प होना तय है। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन भी किया गया। उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई, चहारदीवारी और समुचित प्रकाश व्यवस्था का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्रीय आवागमन सुगम बनाने के लिए प्रकाश नगर से बलौर गांव के बीच खोनमा घाट स्थित कोशी उपधारा पर पुल निर्माण की जानकारी दी। भविष्य की योजनाएं ग्रामीणों से भूमि उपलब्ध कराने पर छह बेड का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और पुस्तकालय भवन बनाने का आश्वासन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और विशेषकर बेटियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध। बालिका साइकिल योजना, पोशाक योजना, प्रोत्साहन राशि और स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन। प्रत्येक पंचायत में बेटियों के विवाह के लिए विवाह भवन का निर्माण, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। छात्राओं के लिए संदेश विधायक ने छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से स्कूल ड्रेस में विद्यालय आने और मनोयोग से पढ़ाई करने का आह्वान किया। इस नई शिक्षा संरचना से न केवल विद्यालय की शैक्षणिक क्षमता बढ़ेगी, बल्कि छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी शिक्षा और समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News