मोतिहारी में राजू तिवारी ने गोविंदगंज से भरा पर्चा:चिराग पासवान बोले- महागठबंधन में अविश्वास;फिर बनेगी NDA सरकार

Oct 18, 2025 - 20:30
 0  0
मोतिहारी में राजू तिवारी ने गोविंदगंज से भरा पर्चा:चिराग पासवान बोले- महागठबंधन में अविश्वास;फिर बनेगी NDA सरकार
मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। शनिवार को गोविंदगंज विधानसभा सीट से NDA गठबंधन के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने अरेराज SDO कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद एक जनसभा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। महागठबंधन नहीं कर पाया सीट शेयरिंग जनसभा को संबोधित करने के लिए LJP (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अरेराज के पहाड़पुर पहुँचे। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस गठबंधन में आपसी भरोसा नहीं है, वह बिहार की जनता का विश्वास कैसे जीत पाएगा। चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि महागठबंधन अब तक अपनी सीट शेयरिंग तय नहीं कर पाया है और एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर रहा है। बिहार की जनता अब भ्रमित नहीं होगी चिराग पासवान ने उदाहरण देते हुए कहा कि, जहां कांग्रेस का प्रत्याशी है, वहां राजद ने उम्मीदवार उतारा है, और जहां राजद का है, वहां VIP पार्टी चुनाव लड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब भ्रमित नहीं होगी और विकास तथा रोजगार के मुद्दे पर मतदान करेगी। पासवान ने कहा कि इस बार बिहार के लोग 'डबल इंजन' की NDA सरकार को फिर से बनाएंगे। मॉडल विधानसभा बनाएंगे उनका लक्ष्य है कि, बिहारी युवाओं को बाहर मजदूरी के लिए न जाना पड़े, बल्कि उन्हें राज्य में ही उद्योग और रोजगार के अवसर मिलें। इस अवसर पर राजू तिवारी ने भी क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वे गोविंदगंज को एक मॉडल विधानसभा के रूप में स्थापित करेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के कई पदाधिकारी, स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News