मोतिहारी में शनिवार की रात तुरकौलिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया बाजार में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही तुरकौलिया पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहले सदर अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों युवकों की जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी है। घायलों की पहचान घायलों की पहचान अरेराज निवासी नंदन तिवारी और तुरकौलिया थाना क्षेत्र निवासी अंकित कुमार यादव के रूप में हुई है। तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें तेज़ रफ्तार से आ रही थीं। इसी दौरान अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। टक्कर की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कैसे हुआ हादसा? मिली जानकारी के मुताबिक, नंदन तिवारी अपनी बाइक से मोतिहारी से अरेराज जा रहे थे। तभी तुरकौलिया बाज़ार के पास उनकी बाइक की भिड़ंत अंकित कुमार यादव की बाइक से हो गई। थानाध्यक्ष का बयान इस मामले में तुरकौलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथ ही, दुर्घटना में शामिल दोनों बाइकों को ज़ब्त कर थाने लाया गया है।