लोजपा(रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज मुजफ्फरपुर आएंगे। दोपहर बाद बोचहा विधानसभा क्षेत्र के रहुआ हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी प्रत्याशी बेबी कुमारी के पक्ष में आम जनता से वोट की अपील करेंगे। जनसभा में एनडीए के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। मंच पर एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी की ओर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। पार्टी की रणनीति के तहत यह सभा स्थानीय मतदाताओं के बीच संवाद बढ़ाने और सक्रिय समर्थन जुटाने का महत्वपूर्ण अवसर है। चिराग पासवान ने पटना में महागठबंधन को घेरा इससे पहले पटना में चिराग पासवान ने महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा महागठबंधन के घटक दलों ने अपनी महत्वाकांक्षाओं के चलते अपने गठबंधन को ही तिलांजलि देने का काम किया है। आज की प्रेस वार्ता में ही देख लीजिए सिर्फ एक ही नेता का चेहरा दिखाई दे रहा है। ये गठबंधन धर्म की मर्यादा का पालन करना नहीं जानते हैं। यह कतई गठबंधन धर्म निभाना नहीं हुआ। एक क्षेत्रीय दल का नेता अपनी अकेली बड़ी तस्वीर लगाई और राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं की तस्वीर गायब हो। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस इसे कैसे लेती है। कांग्रेस में इतनी भी हिम्मत नहीं है कि इतना बेइज्जत होने के बाद सीटों के बंटवारे में उनका सम्मान दिया गया।