मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डिस्को, युवक ने लहराया पिस्टल:बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके, आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है

Oct 23, 2025 - 12:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डिस्को, युवक ने लहराया पिस्टल:बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके, आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है
मुजफ्फरपुर में हाथ में पिस्टल लेकर बार बालाओं के साथ डांस करते हुए युवक का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भोजपुरी गानों पर युवक ने जमकर ठुमके लगाए। मामला सकरा थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है। पिस्टल के साथ दिख रहा युवक पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। अब फिर से हथियार के साथ उसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। तकनीकी जांच और स्थानीय इनपुट के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी है। छानबीन में जुटी पुलिस पूर्वी डीएसपी-2 मनोज कुमार ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक बार बालाओं के साथ नाचते हुए हाथ में हथियार लिए नजर आ रहा है। छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News