मुंगेर में इस बार कुल 105 काली प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिनमें से 14 जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में हैं। शहर के गांधी चौक पर स्थापित बम काली प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गांधी चौक, मुर्गीयचक और बेकापुर बाजा पट्टी में तीन बम काली प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। ये प्रतिमाएं 20 से 25 फीट ऊंची हैं, जिन्हें देखने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से लोग आ रहे हैं। प्रशासन अलर्ट इन प्रतिमा स्थलों पर कमेटी सदस्यों की ओर से प्रतिदिन महा आरती की जाती है और 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। पर्व के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन भी तैनात है। गांधी चौक स्थित बम काली प्रतिमा कमेटी के सदस्य सुमित कुमार और डब्लू कुमार ने बताया कि गांधी चौक पर सबसे पहले बम काली प्रतिमा स्थापित होती थी। कमेटी सदस्यों के बीच हुए विवाद के बाद कुछ सदस्य अलग हो गए, जिसके बाद मुर्गीयचक और बेकापुर बाजा पट्टी में भी बम काली प्रतिमाएं स्थापित होने लगीं। यात्रा में ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे होंगे शामिल कमेटी सदस्यों के अनुसार, गुरुवार को जिला मुख्यालय में स्थापित तीनों बम काली प्रतिमाओं की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे शामिल होंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। विसर्जन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।