अस्पताल कैंपस में जलाया खरपतवार, धुआं से मरीजों की बढ़ रही परेशानी

Oct 23, 2025 - 04:30
 0  0
अस्पताल कैंपस में जलाया खरपतवार, धुआं से मरीजों की बढ़ रही परेशानी
भास्कर न्यूज | सीवान सदर अस्पताल के समीप जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी कार्यालय के बाहर कैंपस में खरपतवार को जला दिया गया। इस वजह से धुआं निकलने लगी। धुआं निकलने से राहगीरों को परेशानी हुई। धुंआ सदर अस्पताल के कैंपस में भी पहुंच गया। इससे इलाज करने आने वाले मरीजों को भी काफी कठिनाई हुई। जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी का कार्यालय रेड क्रॉस भवन के समीप चलता है। अस्पताल की सफाई कर कचरा को निस्तारण करना है, लेकिन कर्मियों द्वारा इस कैंपस में चार स्थानों पर जला दिया गया था। इस वजह से लोगों को कठिनाई झेलनी पड़ी। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News