सहरसा से चलेगी भारत गौरव ट्रेन:दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का कराएगी दर्शन, 12 रात 13 दिन की यात्रा में तिरुपति घुमाएगी
दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के इच्छुक यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने एक बड़ा अवसर प्रदान किया है। इस बार सहरसा से ‘भारत गौरव ट्रेन’ के माध्यम से दक्षिण भारत टूर आयोजित किया जा रहा है। यह विशेष ट्रेन 5 दिसंबर की सुबह सहरसा से खुलेगी और यात्रियों को 12 रात 13 दिन की धार्मिक यात्रा पर ले जाएगी। सहरसा शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों के बीच सांस्कृतिक एकता को सशक्त बनाना है। ट्रेन का बोर्डिंग सहरसा, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज छिवकी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होगा। यात्रा के दौरान यात्री तिरुपति बालाजी मंदिर, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी का विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवनंतपुरम का पद्मनाभस्वामी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों का दर्शन करेंगे। राजेश सिन्हा ने बताया कि ट्रेन में कुल 688 सीटें हैं, जिनमें से अब तक 50 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है।किराया श्रेणियां इस प्रकार हैं- इन किरायों में यात्रा, भोजन, ठहराव, दर्शन की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। ट्रेन के डिब्बों को विशेष रूप से मॉडिफाई किया गया है, जिनमें यात्रियों के लिए कैंटीन, सुरक्षा व्यवस्था और एक छोटा मंदिर भी बनाया गया है, ताकि श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा-अर्चना कर सकें। यह यात्रा भारत सरकार की “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत आयोजित की जा रही है। आईआरसीटीसी ने बताया कि बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय (बिस्कोमान टॉवर, गांधी मैदान) से संपर्क कर सकते हैं या www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0