जनसुराज के प्रत्याशी बोले- अब समय बदलाव का है:35 सालों में गया शहर की हालत नहीं बदली, जनता ठगी हुई महसूस कर रही

Oct 23, 2025 - 00:30
 0  0
जनसुराज के प्रत्याशी बोले- अब समय बदलाव का है:35 सालों में गया शहर की हालत नहीं बदली, जनता ठगी हुई महसूस कर रही
गयाजी शहर के गोलपत्थर स्थित बरनवाल धर्मशाला में बुधवार की देर शाम जनसुराज की बैठक हुई। बैठक में गयाजी विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज प्रत्याशी धीरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अब समय बदलाव का है। उन्होंने कहा कि पिछले 35 सालों में गया शहर की हालत जस की तस बनी हुई है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार- हर मोर्चे पर जनता ठगी हुई महसूस कर रही है। बैठक में समाज के प्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी बात रखी। बरनवाल समाज के द्वारिका प्रसाद बरनवाल, सुरेन्द्र बरनवाल, रतन सिंह बरनवाल, मनोज बरनवाल, संजय बरनवाल, पंकज बरनवाल, इंद्र बरनवाल और नीरज बरनवाल ने एकजुट होकर कहा कि इस बार जनता आंख बंद कर वादा करने वालों पर भरोसा नहीं करेगी। गया कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर दिनेश सिंह, जिला युवा अध्यक्ष अमित शर्मा, ब्राह्मण समाज के संरक्षक विपिन तिवारी, सरवन कुमार फौजी, वार्ड पार्षद ओम सिंह, गजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, पंकज सिंह और कृष्णा पांडे ने कहा कि गयाजी को असली विकास चाहिए। केवल नारों से अब बात नहीं बनेगी केवल नारों से अब बात नहीं बनेगी। बैठक का संचालन जनसुराज के मुख्य प्रवक्ता रवि उर्फ गुड्डू बरनवाल ने किया। मौके पर जिलाध्यक्ष भवानी सिंह, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष राजू सिंह, मुरली तिवारी और महानगर सचिव भूपेंद्र केशरी भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि इस बार गयाजी में परिवर्तन की लहर है, जनता विकास पर वोट देगी, जाति और दल पर नहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News