1200 जीविका महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:जगदीशपुर में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के फुलवरिया बैजानी पंचायत में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में लगभग 1200 जीविका दीदियों ने भाग लिया और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित हुआ। कार्यक्रम के तहत जीविका महिला ग्राम संगठनों की दीदियों ने एक जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता, परिचर्चा और संकल्प सभा का भी आयोजन किया गया। महिलाओं ने 11 नवंबर 2025 को स्वयं मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कोहिनूर, अनमोल, नजराना, पुरुषोत्तम, सहारा, संस्कार, अभिलाषा, सहयोग और जयगुरुदेव जीविका महिला ग्राम संगठनों की दीदियों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक रोशन कुमार, और सामाजिक विकास प्रबंधक अभिषेक कुमार सहित कई जीविका कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (SVEEP) के अंतर्गत आयोजित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जीविका महिला समूहों के माध्यम से गांव-गांव में मतदाता जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि हर मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0