मिथिला के लिए वरदान साबित होगा वैदिक गुरुकुल, मिलेगी संस्कृत की मुफ़्त शिक्षा
Vaidik Gurukul: आदि गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के गांव हरिपुर में एक नया गुरुकुल खुला है. अब यहां के आसपास के बच्चे संस्कृत और वैदिक शिक्षा ले सकते हैं. बता दें कि शंकराचार्य की शिष्या डॉ. इंद्रा झा ने इसकी स्थापना की है. यहां बहुत सारे छोटे बच्चों ने आना भी शुरू कर दिया है.
What's Your Reaction?