मानसी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर:राहगीर परेशान; CO ने दिया कार्रवाई का भरोसा

Dec 18, 2025 - 20:30
 0  0
मानसी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर:राहगीर परेशान; CO ने दिया कार्रवाई का भरोसा
खगड़िया जिले के मानसी नगर पंचायत के मानसी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बावजूद जाम की समस्या बनी हुई है। हाल ही में हुए अभियान के बाद भी बाजार में पहले जैसी ही स्थिति है, जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों मानसी बाजार में अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन फुटकर विक्रेता नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। इसी कारण बाजार में बार-बार जाम लग रहा है और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय बोले- अधूरे तरीके से अतिक्रमण हटाया गया, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है राहगीर कुंदन कुमार ने बताया कि मानसी बाजार में लगातार चार बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है, लेकिन इसके बावजूद बाजार पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाया है। मानसी बाजार के निवासी राजा कुमार ने भी कहा कि नगर पंचायत मानसी के अधिकारियों द्वारा चार बार आधे-अधूरे तरीके से अतिक्रमण हटाया गया है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। गुरुवार को मानसी बाजार के लोहिया चौक से लेकर आंबेडकर चौक और भगवती स्थान तक दोपहर में सड़क जाम हो गई थी। इस जाम के कारण लोगों को करीब आधा घंटे तक फंसे रहना पड़ा। इस संबंध में मानसी के अंचलाधिकारी (सीओ) मो. आमिर हुसैन ने बताया कि मानसी बाजार को एक बार फिर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News