पूर्णिया में सड़क हादसे में मजदूर की मौत:दूसरे की हालत गंभीर; काम खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर

Dec 19, 2025 - 07:30
 0  0
पूर्णिया में सड़क हादसे में मजदूर की मौत:दूसरे की हालत गंभीर; काम खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। मृतक छट्‌टू यादव गंगेली गांव का रहने वाला था। घायल लड्‌डू पासवान को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना मरंगा थाना क्षेत्र के NH-31 पर लोहापुल चौक के पास की है। घर लौटते समय हुआ हादसा अस्पताल पहुंचे रिश्तेदार ने बताया कि छट्‌टू मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। दोनों रोजाना की तरह काम करने गए थे। काम खत्म होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। लोहापुल चौक पर एनएच-31 क्रॉस कर रहे थे। इस दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस बीच ड्राइवर गाड़ी( BR-11Y-0407) लेकर भाग गया। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे। आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी मरंगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News