मधुबनी: 1.24 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण का शिलान्यास:पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया शुभारंभ, बोले- क्षेत्र की जीवनरेखा बनेगी

Sep 8, 2025 - 16:30
 0  0
मधुबनी: 1.24 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण का शिलान्यास:पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया शुभारंभ, बोले- क्षेत्र की जीवनरेखा बनेगी
मधुबनी के पंडौल प्रखंड के सकरी-मोहनबढ़ियाम में एक नई सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया। NH-27 सर्विस रोड से मोर्ची टोला तक 1.24 करोड़ रुपए की लागत से यह सड़क बनाई जाएगी। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक महासेठ ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा बनेगी। इससे आवाजाही सुगम होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ग्रामीण इलाकों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। लंबे समय से सड़क निर्माण की थी मांग ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। बरसात में कीचड़ और गड्ढों के कारण आवाजाही मुश्किल हो जाता था। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष परेशानी होती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने से रोजगार और व्यापार की संभावनाएं बढ़ेंगी। स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज जाने में सुविधा होगी। कार्यक्रम में संजय यादव, पवन यादव, अनिल राय, राजेश खरगा, हेमंत सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने इस सड़क को गांव के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News