मछली व्यापारी की बूढ़ी कंकई नदी में डूबकर मौत:किशनगंज में घर लौटते समय नदी पार कर रहा था, गहरे पानी में चला गया

Sep 5, 2025 - 12:30
 0  0
मछली व्यापारी की बूढ़ी कंकई नदी में डूबकर मौत:किशनगंज में घर लौटते समय नदी पार कर रहा था, गहरे पानी में चला गया
किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में एक मछली व्यापारी की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान आठगछिया पंचायत के टप्पू बस्ती सहनी टोला वार्ड नंबर 7 निवासी तृत लाल सहनी (47) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार देर शाम का है। यह घटना दोगाछी हाट से घर लौटते समय हुई। तृत लाल साहनी हर दिन की भांति दोगाछी हाट में मछली बेचकर घर लौट रहा था। अठयाबारी के पास दोगाछी हाट से पूरब स्थित निर्माणाधीन पंचायत भवन के नजदीक बूढ़ी कंकई नदी पार कर रहा था। इसी दौरान वे गहरे पानी में डूब गया। नदी में डूबने से हुई मौत जब वो देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी छानबीन की। इस दौरान पता चला कि नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई है। और शव को नदी से स्थानीय लोगो की मदद से नदी से बाहर निकाला गया और मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा मृतक का शव गंधर्वडांगा थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के परिजनों से बातचीत की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर इस घटना से परिजनों सहित गांव वालो के बीच कोहराम मच गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News