भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की लीची किशमिश, यहां दी जा रही ट्रेनिंग
Litchi raisins: किशमिश का नाम सुनते ही सबसे पहले आप लोगों के मन में अंगूर से तैयार किशमिश का ख्याल आता होगा, लेकिन सिर्फ अंगूर से ही बनी नहीं, अब एक अलग तरह की किशमिश और मार्केट में आ गई है. दरअसल भारतीय वैज्ञानिकों के द्वारा लीची किशमिश तैयार की गई है, जो अभी शुरुआती दौड़ में है.
What's Your Reaction?