डीएम व एसपी ने लिया छठ घाट का जायजा

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद् क्षेत्र नवादा के छठ घाटों का जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा व पुलिस कप्तान अंब्रिश राहुल के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न छठ घाटों का जायज़ा लिया।निर्देश देते हुए कहा कि छठ वर्तियों को किसी तरह की असुविधा न हो।उस हर मानकों का ख्याल रखते हुए कार्य कराया जायेगा।वर्तियों के आवागमन व छठ घाट संबंधित मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए नगर प्रशासन छठ घाटों की साफ़ सफ़ाई के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया है।घाटों पर लाइटिंग व साफ़ सफ़ाई के साथ छठ घाट पर कंट्रोल रूम तथा वेटिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी।
What's Your Reaction?






