Aurangabad News : केंद्रीय मंत्री ने एनएच-139 के फोरलेन का डीपीआर बनाने के दिये निर्देश

Jan 29, 2026 - 00:30
 0  0
Aurangabad News : केंद्रीय मंत्री ने एनएच-139 के फोरलेन का डीपीआर बनाने के दिये निर्देश

औरंगाबाद ग्रामीण. पटना–औरंगाबाद–हरिहरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 के फोरलेन बनने की उम्मीदें फिर जग गयी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस मार्ग के शेष खंड के विकास के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का निर्देश दिया है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा को भेजे गये पत्र में दी है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि सांसद द्वारा 27 मार्च 2025 को भेजे गये आग्रह पत्र के आलोक में मंत्रालय ने इस परियोजना पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. मंत्री ने बताया कि पहले चरण में अरवल, दाउदनगर एवं औरंगाबाद के चार लेन बाइपास के संरेखण (एलाइन्मेंट) को मंजूरी दी जा चुकी है. इसके बाद मंत्रालय द्वारा अरवल और दाउदनगर के चार लेन बाइपास निर्माण के लिए प्राक्कलन (अनुमान) की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गयी है. अब राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 के शेष हिस्से के समग्र विकास के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि आगे की निर्माण प्रक्रिया को गति मिल सके. इस निर्णय से औरंगाबाद, अरवल सहित आसपास के क्षेत्रों को बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा, जिससे यातायात सुगम होने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा. एनएच-139 के चौड़ीकरण से व्यापार, उद्योग और आवागमन को नयी रफ्तार मिलने की संभावना है. सांसद अभय कुशवाहा ने बताया कि औरंगाबाद के विकास को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है और जो भी जरूरत अनुसार कार्य होंगे उन्हें पूरा किया जायेगा. 27 मार्च को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय मंत्री से मिलकर एनएच-139 के चौड़ीकरण को लेकर ज्ञापन दिया था. संसद में भी बार-बार इस विषय को गंभीरता से उठाया गया था. सांसद ने एनएच-139 पर लगातार हो रही दुर्घटनाएं, भीषण जाम और सड़क की जर्जर स्थिति से लोगों को हो रही परेशानी पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था. अब मंत्रालय द्वारा अरवल एवं दाउदनगर में फोरलेन बाइपास के अलाइनमेंट सर्वे को प्रथम चरण में मंजूरी दे दी गयी है तथा प्रारंभिक निर्माण कार्यों की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है. यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा और बिहार और झारखंड के बीच सड़क संपर्क को मजबूती मिलेगी. इधर राजद नेता उदय उज्ज्वल, डॉ. रमेश यादव, शंकर यादव, जितेंद्र कुशवाहा, दीप नारायण सिंह, सोनू कुशवाहा, अतुल कुशवाहा, विकास वर्मा, अरुण मौर्या सहित अन्य लोगों ने सांसद के प्रति हर्ष व्यक्त किया है.

The post Aurangabad News : केंद्रीय मंत्री ने एनएच-139 के फोरलेन का डीपीआर बनाने के दिये निर्देश appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief