बहाली प्रक्रिया में हो रही देरी से नाराज होमगार्ड अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

Jan 29, 2026 - 00:30
 0  0
बहाली प्रक्रिया में हो रही देरी से नाराज होमगार्ड अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय. बहाली प्रक्रिया में हो रही देरी से नाराज होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री से वार्ता भी की. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस बल कार्यालय परिसर में तैनात रहे. अभ्यर्थियों का कहना था कि बहाली प्रक्रिया शुरू हुए छह महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक नियुक्ति से संबंधित अंतिम आदेश जारी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार आश्वासन मिलते रहे, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा 20 जनवरी से 25 जनवरी के बीच बहाली प्रक्रिया पूर्ण होने की बात कही गई थी, परंतु तय समय बीत जाने के बाद भी विभागीय आदेश जारी नहीं हुआ. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वे रोजगार के इंतजार में दर-दर भटकने को मजबूर हैं और अब उनकी उम्मीदें भी टूटती जा रही हैं. कुछ अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अब स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. वहीं जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहाली प्रक्रिया विभागीय आदेश पर निर्भर है और जैसे ही संबंधित आदेश प्राप्त होगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमों के तहत ही कार्य करेगा. प्रदर्शन के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही. पुलिस बल की मौजूदगी में अभ्यर्थियों ने अपनी मांगें रखीं और जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग की.

The post बहाली प्रक्रिया में हो रही देरी से नाराज होमगार्ड अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief