बच्चों की हाजिरी में फर्जीवाड़ा, उपस्थित थे 26 बच्चे, रजिस्टर में 48 की बनी थी हाजिरी
गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा नहीं, फर्जीवाड़ा परोसा जा रहा है. बुधवार को गढ़पुरा बीडीओ सह प्रभारी बीइओ विकास कुमार के औचक निरीक्षण ने इस कड़वी सच्चाई को उजागर कर दिया. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय, मोरतर की पांचवीं कक्षा में चौंकाने वाली तस्वीर सामने आयी. कक्षा में सिर्फ 26 बच्चे मौजूद थे, लेकिन उपस्थिति पंजी में पूरे 48 छात्र-छात्राओं की हाजिर दिखा दी गयी. यही नहीं, कई अन्य कक्षाओं में भी शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर दी गयी थी, जबकि हकीकत में बेंच खाली पड़ी थीं. प्रशासन का साफ मानना है कि यह खेल मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी और सरकारी राशि की बंदरबांट के उद्देश्य से खेला गया. बीडीओ विकास कुमार ने मामले को गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए मध्य विद्यालय मोरतर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सुमन से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है. औचक जांच में प्राथमिक उर्दू मखतब मालीपुर की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गयी है. वहां भी बीडीओ ने जांच की, जिसमें एमडीएम में आलू, चना एवं चावल कम दिया गया था, जबकि शौचालय गंदगी से भरा था वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 25 जनवरी को मध्याह्न नहीं बनाया गया था. निरीक्षण के समय प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव सहित कई विभागीय कर्मी मौजूद थे.
The post बच्चों की हाजिरी में फर्जीवाड़ा, उपस्थित थे 26 बच्चे, रजिस्टर में 48 की बनी थी हाजिरी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0