भाई बीरेंद्र ने UGC नियमों के विरोध को बताया गलत, बोले- विरोधी नहीं चाहते गरीब-पिछड़े आगे बढ़ें
UGC Bill 2026: यूजीसी के नए नियमों को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच मंगलवार को राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यूजीसी द्वारा लाई गई नई व्यवस्था पूरी तरह उचित है और इसे लागू किया जाना चाहिए. उनका आरोप था कि इसका विरोध वही ताकतें कर रही हैं जो समाज विरोधी सोच रखती हैं. वे लोग नहीं चाहते कि गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चे आगे बढ़ें.
मनेर से राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि इस तरह का विरोध सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं, वे शिक्षा के माध्यम से समाज में समानता लाने के प्रयासों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.
तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर क्या बोले भाई बीरेंद्र?
इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने को लेकर उठ रहे सवालों पर भी प्रतिक्रिया दी. भाई बीरेंद्र ने कहा कि उन्होंने कभी पार्टी पर सवाल नहीं उठाया है और टिकट को लेकर भी उन्होंने कोई विवादित बयान नहीं दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव का कार्यकारी अध्यक्ष बनना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से हुआ है और वह स्वयं भी इस कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राजद और मजबूत होगी और बिहार को भविष्य में युवा मुख्यमंत्री मिलेगा.
बढ़ते अपराध पर भाई बीरेंद्र ने सरकार पर बोला हमला
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाई बीरेंद्र ने सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध इस हद तक बढ़ गया है कि किसान, मजदूर, छात्र, महिलाएं, पत्रकार और नेता हर वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. हालात पहले के तथाकथित जंगलराज से भी बदतर हो चुके हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों से इस स्थिति का संज्ञान लेने की अपील की.
भाई बीरेंद्र भोजपुर के कोईलवर प्रखंड स्थित धनडीहा गांव में शिक्षाविद राम बल्लभ प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षाविद, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.
Also Read: पटना में DSP को कुचलने की कोशिश? युवक को रौंदने के बाद ड्राइवर ने सरकारी गाड़ी पर चढ़ाया ट्रक
The post भाई बीरेंद्र ने UGC नियमों के विरोध को बताया गलत, बोले- विरोधी नहीं चाहते गरीब-पिछड़े आगे बढ़ें appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0