बेलदौर में टीडीपीएस गोदाम का निरीक्षण:उपभोक्ताओं की शिकायत पर खाद्य आयोग सदस्य ने की जांच, डीलरों को दी चेतावनी

Dec 12, 2025 - 01:30
 0  0
बेलदौर में टीडीपीएस गोदाम का निरीक्षण:उपभोक्ताओं की शिकायत पर खाद्य आयोग सदस्य ने की जांच, डीलरों को दी चेतावनी
खगड़िया में बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य अंगद कुशवाहा ने बेलदौर स्थित टीडीपीएस गोदाम का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उपभोक्ताओं द्वारा डीलरों पर अनाज में कटौती की शिकायत के बाद किया गया। उपभोक्ताओं ने शिकायत की थी कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के डीलर प्रत्येक उपभोक्ता से एक किलोग्राम अनाज की कटौती करते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग सदस्य ने यह कदम उठाया। बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य अनाज से लदे ट्रैक्टर को जांचा निरीक्षण के दौरान, अंगद कुशवाहा ने गोदाम में कार्यरत मजदूरों से पूछताछ की। उन्होंने एक डीलर के अनाज से लदे ट्रैक्टर को धर्मकांटा पर ले जाकर नापतोल भी करवाया। धर्मकांटा पर अनाज का वजन सही पाया गया। हालांकि, उपभोक्ताओं से प्रखंड क्षेत्र में अक्सर 1 से 2 किलोग्राम अनाज काटने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इस संबंध में अंगद कुशवाहा ने बताया कि यह आयोग केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है और इसकी निगरानी के लिए बिहार राज्य खाद्य आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। डीलरों को दी चेतावनी उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उपभोक्ताओं से इस तरह की शिकायतें मिलती हैं, तो एमओ (मार्केटिंग ऑफिसर) से लेकर डीलर तक किसी को बख्शा नहीं जाएगा। डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और एमओ पर कार्रवाई होगी। इस अवसर पर गोदाम प्रबंधक अनीता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि संजय कुशवाहा, प्रभुदयाल सिंह, प्रभास कुमार, जदयू नेता रौशन कुमार रौशन, हरे राम साह सहित टीडीपीएस गोदाम के मजदूर मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News