बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

Nov 25, 2025 - 05:30
 0  0
बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। दोबारा अतिक्रमण होने पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होगी। प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान की समीक्षा के दौरान यह चेतावनी दी। उन्होंने आदतन अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इससे पहले आयुक्त ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों और उनकी टीम को छठ महापर्व, चुनाव और शपथ ग्रहण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नगर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डेडिकेटेड शहरी प्रबंधन इकाई का गठन किया गया है। सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सार्थक ढंग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। केवल सतही कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। अतिक्रमणकारियों के सामान को जब्त किया जाए और जुर्माना भी वसूला जाए ताकि वे दोबारा अतिक्रमण करने से बाज आएं। आयुक्त ने कहा-बेली रोड, जेपी गंगा पथ, हवाई अड्डा रोड, अशोक राजपथ, दीघा-आशियाना रोड आदि सड़कें शहर की लाइफलाइन हैं। अतिक्रमण के कारण जाम लगता है। इससे आम जनता को काफी परेशानी होती है। पटना जंक्शन, गांधी मैदान, राजा बाजार, हथुआ मार्केट, बैरिया, राजापुर पुल आदि जगहों को भी अतिक्रमणमुक्त रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैठक में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा, ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा उपस्थित रहे। कई इलाकों में चलाया अभियान, सामग्री जब्त करने के साथ जुर्माना वसूला डीएम के निर्देश पर सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई। जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों की सामग्री जब्त करने के साथ 46,200 रुपए जुर्माना वसूला। दारोगा राय पथ, वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक के आसपास अतिक्रमणकारियों से 11,000 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ 12 शेड, 6 ठेला और 50 बांस-बल्ला जब्त किया गया। वहीं, पाटलिपुत्र खेल परिसर के पास 6,200 रुपए जुर्माना वसूला गया। खेतान मार्केट, कदमकुआं, मछुआ टोली इलाके से 24,500 रुपए और गोला रोड से कृष्णा चौक तक 4,500 रुपए जुर्माना वसूला गया। डीएम ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News