फूल व फलों की खेती के लिए श्रेणी के अनुसार मिलेगी सब्सिडी

Oct 24, 2025 - 04:30
 0  0
फूल व फलों की खेती के लिए श्रेणी के अनुसार मिलेगी सब्सिडी
सिटी रिपोर्टर|जहानाबाद किसानों को सरकार फूलों व फलों की खेती के लिए अनुदान देगी। किसानों की जाति की श्रेणी के आधार पर अनुदान राशि में अंतर आ सकता है। योजना में गेंदा फूल, केला, आम, पपीता की खेती को शामिल किया गया है। योजना का लाभ कम से कम 0.25 एकड़ तथा अधिकतम 10 एकड़ के लिए मिलेगा। क्षेत्र विस्तार के लिए पौधरोपण सामग्री की आपूर्ति सेंटर आफ एक्सीलेंस, देसरी, वैशाली और प्लग टाईप नर्सरी, कटिहार तथा भोजपुर जिलों से की जाएगी। इस योजना का लाभ रैयत कृषक, जमीन के कागजात के आधार तथा गैर रैयत भूमि एकरारनामा के आधार पर ले सकते हैं। आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व या राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व या राजस्व रसीद के साथ वंशावली लगाना अनिवार्य होगा। इच्छुक कृषक आवेदन करने से पहले डीबीटी में पंजीकृत बैंक खाता संबंधित विवरण की जांच खुद कर सकते हैं। नियमानुसार अनुदान राशि डीबीटी के तहत सीएफएमएस भुगतान किया जाएगा। लाभुकों का चयन सामान्य श्रेणी में 78.56 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 20 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के लिए 1.44 प्रतिशत किया जाएगा और प्रत्येक श्रेणी में 30 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News