पुनौराधाम में 151 फीट ऊंचा माता जानकी मंदिर बनेगा, भूमि पूजन में अमित शाह और नीतीश कुमार होंगे शामिल

Aug 8, 2025 - 13:30
 0  0
पुनौराधाम में 151 फीट ऊंचा माता जानकी मंदिर बनेगा, भूमि पूजन में अमित शाह और नीतीश कुमार होंगे शामिल
बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में 151 फीट ऊंचा भव्य माता जानकी मंदिर बनाया जाएगा. इसके भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. मंदिर निर्माण के लिए बिहार सरकार ने 882.87 करोड़ रुपये का बजट रखा है. इसमें से 137 करोड़ रुपये पुराने मंदिर के नवीनीकरण पर खर्च होंगे, जबकि बाकी राशि मंदिर परिसर, आधारभूत संरचना और पर्यटन विकास पर लगेगी. कुल 67 एकड़ जमीन में यह मंदिर बनेगा. इसमें 17 एकड़ पुराना मंदिर परिसर है और 50 एकड़ नई जमीन अधिग्रहित की जा रही है. इस मंदिर का मॉडल उसी एजेंसी ने तैयार किया है, जिसने अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन बनाया था. राम मंदिर बनने के बाद से ही माता जानकी मंदिर के निर्माण की मांग उठ रही थी. इसी साल जून में राज्य सरकार ने मॉडल को अंतिम रूप दिया और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निर्माण समिति बनाई.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News