पुनपुन-अनुग्रह नारायण घाट 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव:पितृपक्ष मेला के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को राहत; 6 से 21 सितंबर तक व्यवस्था

Sep 5, 2025 - 08:30
 0  0
पुनपुन-अनुग्रह नारायण घाट 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव:पितृपक्ष मेला के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को राहत; 6 से 21 सितंबर तक व्यवस्था
पितृपक्ष मेला के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी राहत दी है। 6 से 21 सितंबर तक 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव पुनपुन घाट हाल्ट और अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर होगा। रेलवे की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पुनपुन घाट हॉल्ट पर 10 जोड़ी ट्रेन का ठहराव पटना-भभुआ इंटरसिटी(13243/13244), पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस(13347/13348), सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस(313349/13350), इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस(18623/18624), पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस(18625/18626), पटना-रांची जनशताब्दी(12365/12366), पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस(13329/13330), राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस(14223/14224), पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर स्पेशल(05553/05554) और चर्लपल्ली-पटना स्पेशल(07255/07256) शामिल है। साथ ही पटना-चर्लपल्ली स्पेशल एवं 03655 पटना-गया स्पेशल भी रुकेगी। अनुग्रह नारायण स्नान घाट 5 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव गया-डेहरी ऑन सोन मेमू( 63289/63290), ंगया-डेहरी ऑन सोन मेमू(63289/63290), गया-डेहरी ऑन सोन मेमू(63295/63296), आसनसोल-वाराणसी मेमू(13553/13554), धनबाद-सासाराम इंटरसिटी(513305/13306) रुकेगी। 6 से 21 सितंबर तक व्यवस्था रेलवे के अनुसार यह व्यवस्था केवल पितृपक्ष मेला अवधि के लिए है। बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को इससे राहत मिलेगी। ताकि वे आसानी से पुनपुन घाट पर अपने पितरों के पिंडदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कर सकें। स्नान घाटों तक सीधा रेल संपर्क होने से लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News