पिकअप की टक्कर से मछली विक्रेता की मौत:पूर्णिया में चाय दुकान से लौट रहे थे, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

Nov 22, 2025 - 12:30
 0  0
पिकअप की टक्कर से मछली विक्रेता की मौत:पूर्णिया में चाय दुकान से लौट रहे थे, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पूर्णिया के सरसी में तेज रफ्तार पिकअप ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक घर लौट रहा था, मगर इससे पहले ही ये हादसा हो गया। घटना सरसी थाना क्षेत्र के बर्झाहर्रा मोड़ के पास हुई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के चकला वार्ड-6 निवासी रामदेव महलदार के बेटे अनिल कुमार महलदार (28) के रूप में हुई है। जो पेशे से मछली विक्रेता थे। मृतक के पिता रामदेव महलदार ने बताया कि अनिल अपने कुछ दोस्तों के साथ मछली खरीदने घर से निकला था। रास्ते में सभी लोग ऑटो से उतरकर चाय पीने रुके। चाय पीकर जैसे ही ऑटो में बैठने वापस लौट रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने अनिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने उनके परिवार को उजाड़ दिया। ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप की स्पीड बहुत ज्यादा थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सरसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे छोड़ गया। घटना की जानकारी देते हुए सरसी से आए पुलिसकर्मी ने बताया कि फरार ड्राइवर की तलाश में आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वाहन की पहचान होने के बाद जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अज्ञात पिकअप ड्राइवर की पहचान करने में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News