पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत:सीतामढ़ी के बरहरवा गांव में हुई घटना, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

Dec 16, 2025 - 20:30
 0  0
पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत:सीतामढ़ी के बरहरवा गांव में हुई घटना, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव में मंगलवार शाम एक ही परिवार के तीन बच्चों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान जूही डफाली की पुत्री शबनम खातून (15), पुत्र सलाउद्दीन (11) और पोता एहसान (9) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम तीनों बच्चे अन्य बच्चों के साथ गांव के सरेह में घूमने गए थे। वहां एक पानी से भरे गड्ढे के पास वे खेलने लगे। खेलते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और शबनम, सलाउद्दीन तथा एहसान गड्ढे में गिरकर डूबने लगे। अन्य बच्चों ने परिजनों को दी घटना की सूचना साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने तुरंत गांव जाकर परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल बाजपट्टी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर बाजपट्टी थाना अध्यक्ष अमृतपाल के निर्देश पर एडिशनल एसएचओ पूजा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। परिजनों ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए। इस घटना के बाद पूरे बरहरवा गांव में शोक का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News