परबत्ता में अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त:सूचना मिलने पर छापेमारी कर कार्रवाई, ट्रैक्टर मालिक की पहचान हुई

Dec 18, 2025 - 19:30
 0  0
परबत्ता में अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त:सूचना मिलने पर छापेमारी कर कार्रवाई, ट्रैक्टर मालिक की पहचान हुई
खगड़िया के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को अवैध खनन और बालू की गैरकानूनी खरीद-बिक्री के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए। खनन विभाग की अधिकारी सपना कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। खनुवां राका गांव के पास गंगा नदी किनारे लंबे समय से अवैध रूप से मिट्टी खनन और उसकी बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना की पुष्टि होने पर खनन विभाग की टीम ने तत्काल छापेमारी की। मौके पर अवैध रूप से मिट्टी लादे हुए दो ट्रैक्टर पकड़े गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। ये दोनों ट्रैक्टर दशरथ यादव और संजय रजक के बताए गए हैं, जो बिना किसी वैध अनुमति के खनन कार्य में संलिप्त थे। इसी क्रम में, परबत्ता बाजार क्षेत्र में भी अवैध बालू की खरीद-बिक्री की सूचना पर कार्रवाई की गई। यहां से लाल बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। जांच में सामने आया कि यह ट्रैक्टर डुमरिया खुर्द निवासी मुकेश राम का है, जो नियमों का उल्लंघन कर बालू का अवैध परिवहन और बिक्री कर रहा था। तीनों मामलों में खनन अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खनन विभाग की अधिकारी सपना कुमारी ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा निर्धारित कानूनी नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध खनन, बालू तस्करी और मिट्टी की गैरकानूनी बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य स्थानों से मिल रही अवैध खनन की सूचनाओं पर भी जल्द ही छापेमारी कर दोषियों को पकड़ा जाएगा। इस कार्रवाई के बाद इलाके में यह संदेश गया है कि प्रशासन अवैध खनन के प्रति गंभीर है। स्थानीय लोगों ने भी विभागीय कार्रवाई का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई है कि लगातार निगरानी और सख्ती से गंगा किनारे हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगेगा और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News