पत्नी के कामकाज से नाराज अनंत सिंह बोले – इस बार उसका टिकट कटेगा

Aug 8, 2025 - 13:30
 0  0
पत्नी के कामकाज से नाराज अनंत सिंह बोले – इस बार उसका टिकट कटेगा
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने अलग अंदाज और चुटीली बातों के लिए जाने जाते हैं. दो दिन पहले बेउर जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने एक बार फिर जुबानी तीर चलाने शुरू कर दिए हैं. इस बार उनका निशाना तेजस्वी यादव से लेकर अपनी पत्नी तक पर है. अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे इस जन्म में बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे और उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पत्नी और मोकामा की मौजूदा विधायक नीलम देवी को भी कठघरे में खड़ा कर दिया. उनका कहना है कि नीलम देवी ने अच्छा काम नहीं किया, इसलिए इस बार उनका टिकट कटेगा और वे खुद चुनाव लड़ेंगे.अनंत सिंह ने साफ कहा कि चाहे सामने कोई भी हो, अगर जनता के लिए अच्छा काम नहीं करेगा तो वे खुलकर आलोचना करेंगे. मोकामा को उनकी पारंपरिक सीट माना जाता है. नीलम देवी ने 2022 में हुए उपचुनाव में राजद के टिकट पर जीत हासिल की थी, जब अनंत सिंह अयोग्य घोषित होने के बाद चुनाव नहीं लड़ पाए थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News