पटना मेट्रो पर ब्रेक, 28 जनवरी को थमेगी रफ्तार, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह अपडेट

Jan 27, 2026 - 18:30
 0  0
पटना मेट्रो पर ब्रेक, 28 जनवरी को थमेगी रफ्तार, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह अपडेट

Patna Metro: पटना मेट्रो की सेवाएं 28 जनवरी को एक दिन के लिए बंद रहेंगी. यह फैसला तकनीकी कामों को पूरा करने के लिए लिया गया है. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (PMRCL) ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है.

मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि परियोजना से जुड़े जरूरी तकनीकी सुधार और जांच कामों के चलते 28 जनवरी को यात्री सेवा रोक दी जाएगी. इस दिन मेट्रो ट्रेनों का संचालन आम लोगों के लिए नहीं होगा. सुरक्षा और बेहतर संचालन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

किस वजह से लिया गया फैसला

पीएमआरसीएल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रखा गया है, ताकि तकनीकी काम बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके. इन कार्यों के पूरा होने के बाद मेट्रो सेवा को और अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाया जा सकेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

यात्रियों से क्या अपील

मेट्रो सेवा बंद रहने से यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए निगम ने खेद जताया है. साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे 28 जनवरी को यात्रा के लिए अन्य साधनों का उपयोग करें और मेट्रो प्रशासन का सहयोग करें.

मेट्रो प्रबंधन ने यह भी कहा है कि 29 जनवरी से पटना मेट्रो की सेवाएं फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दी जाएंगी और यात्री पहले की तरह मेट्रो में सफर कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी, 24 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन अधिग्रहण में तेज, प्लान तैयार

The post पटना मेट्रो पर ब्रेक, 28 जनवरी को थमेगी रफ्तार, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह अपडेट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief