पटना में आज सोमवार को जदयू कार्यालय के बाहर बिहार राज्य परिचारी संघ के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने वर्ष 2024 में बहाली परीक्षा तो कराई, लेकिन उसका पूरा परिणाम अब तक जारी नहीं किया। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, केवल 10 से 20 उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर बाकी अभ्यर्थियों को अनिश्चितता में छोड़ दिया गया। इसी मुद्दे को लेकर कर्मचारियों ने सरकार और जदयू नेतृत्व के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। मुख्यमंत्री से करना चाहते हैं सीधी बातचीत परिचारी संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि, वे वर्ष 2012 से लगातार काम कर रहे हैं। इतने लंबे समय तक सेवा देने के बावजूद न तो उन्हें स्थायी किया गया और न ही नियमित वेतन की सुविधा दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन तो मिला, लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इसी कारण वे सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराना चाहते थे। पिछले सप्ताह हुआ था लाठीचार्ज यह पहला मौका नहीं है जब परिचारी संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया हो। बीते मंगलवार को भी उन्होंने जदयू कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। उस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की और नोकझोंक की स्थिति बन गई थी। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिसके बाद मामला शांत हुआ।