नीतू चंद्रा मोतिहारी में मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल:लोगों से की 'पहले मतदान, फिर जलपान' की अपील, कल वोटिंग

Nov 10, 2025 - 21:30
 0  0
नीतू चंद्रा मोतिहारी में मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल:लोगों से की 'पहले मतदान, फिर जलपान' की अपील, कल वोटिंग
मोतिहारी में 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री और बिहार स्टेट आइकॉन नीतू चंद्रा मोतिहारी पहुंचीं। उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में हुआ कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तीन हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल और स्टेट स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु प्रिया रानी, जिला स्वीप टीम के अधिकारी और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। 'हमारी ताकत, हमारी पहचान, हमारा अधिकार मताधिकार' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतू चंद्रा ने कहा, "हमारी ताकत, हमारी पहचान, हमारा अधिकार मताधिकार है।" उन्होंने जोर दिया कि मतदान केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदान किया गया एक महत्वपूर्ण अधिकार है। उन्होंने उपस्थित लोगों से 11 नवंबर को सबसे पहले मतदान केंद्र जाकर अपना मत डालने का आग्रह किया। मतदाताओं से बिना भय-प्रलोभन के मतदान करने की अपील अभिनेत्री ने मतदाताओं से बिना किसी भय या प्रलोभन के मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों को मतदाताओं की सुविधा के अनुसार तैयार किया गया है और जिला प्रशासन तथा निर्वाचन आयोग द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। जिला प्रशासन ने कहा- 'पहले मतदान, फिर जलपान' जोरवाल ने कहा, "आपका एक वोट राज्य और राष्ट्र को मजबूती देता है। जिला प्रशासन का नारा 'पहले मतदान, फिर जलपान' है, और हम चाहते हैं कि यह नारा हर मतदाता तक पहुँचे।" कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी आदित्य मानस ने संभाली। प्रेक्षा गृह में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नीतू चंद्रा रामगढ़वा प्रखंड के बड़की पखनहिया गांव के लिए रवाना हुईं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News