नालंदा में थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बदमाशों के द्वारा श्रीराम फाइनेंस में लूट के असफल कोशिश को अंजाम दिया गया है। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के देवी सराय इलाके का है। श्रीराम फाइनेंस देवी सराय के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि सुबह 9:30 बजे ब्रांच खुला था। 10:00 बजे के करीब पांच की संख्या में बदमाश ब्रांच के अंदर घुस आए और हथियार के बल पर सभी लोगों को बाथरूम के अंदर बंद कर दिया। विरोध करने पर स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई। बदमाश बार-बार लॉकर की चाबी मांग रहे थे। 10 मिनट तक किया प्रयास ब्रांच के अंदर करीब 10 मिनट तक बदमाश रुके रहे। जब चाबी नहीं मिली तो लॉकर को जबरन तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन लॉकर को तोड़ने में वे लोग असफल रहे। इसके बाद सभी को बाथरूम के अंदर बंद छोड़, मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त 8 लोग थे मौजूद जिस वक्त लूटपाट के इरादे से बदमाश फाइनेंस कार्यालय के अंदर घुसे थे। उस समय पांच कर्मचारी और तीन ग्राहक भी मौजूद थे। दो बाइक पर पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश आए थे। सभी के हाथ में हथियार थे। ब्रांच में कुल 30 स्टाफ कार्यरत हैं। मारपीट की घटना में कर्मचारी सुशील कुमार, सुमित कुमार पांडे एवं रोहित कुमार जख्मी हुए है। सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल ब्रांच के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हुई है। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार बदमाश ब्रांच के अंदर प्रवेश करते हैं और ग्राहक एवं कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लेते हैं और उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं। मामले की जांच शुरू वहीं इस मामले में दीपनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया की घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। ब्रांच मैनेजर के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। संदिग्धों की हरकत ब्रांच में लगे कैमरे में भी कैद हुई है।