दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए दो सहोदर भाई की मौत,मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे जिला परिषद् अध्यक्षा पुष्पा देवी

Nov 26, 2023 - 16:03
 0  11
दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए दो सहोदर भाई की मौत,मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे जिला परिषद् अध्यक्षा पुष्पा देवी
पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधि,किया आर्थिक मदद

रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया में दो सहोदर भाई की मौत बीते दिन बुधवार की शाम को अनेकल तालुक स्थित तिरुपलाया में श्रीनिवास रेड्डी के सनशाइन होल्डिंग कंपनी के संप हाउस की सफाई करवाई जा रही थी।संप हाउस की सफाई के दौरान एसिड डाला गया था।एसिड डालने के एक घंटा बाद पिंटू राजवंशी संप हाउस में सफाई के लिए उतरा।इसके बाद उसका दम घुटने लगा।उन्हें बचाने गए बड़े भाई चंदन राजवंशी का भी दम घुटने से मौत हो गई।दिन रविवार को रजौली प्रखंड विकास पदाधिकरी अनिल मिस्त्री ने पीड़ित परिवार से मिलने गए।बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि बेगलुरु में दो मजदुर भाइयों की एक निजी कंपनी मे दुर्घटना का शिकार हो गया।जिसके कारण दोनों भाई की मौत हो गई।मौके पर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री से मिलने वाली राहत कोष से बीस हजार रूपए के दो चेक मृतक आश्रितों को दिया गया।उन्होंने बताया कि उनका एक भाई पंकज कुमार दिव्यांग है।जिसको दिव्यांग राशि और ट्राइसाइकिल दिया जाएगा।ई -श्रम विभाग से मिलने वाली लाभ भी दिया जाएगा।मौके पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया।उन्होंने बताया कि बेंगलुरू के जिस कंपनी मे दुघर्टना हुआ वहा से भी मुआवजा दिलाने की बात कही।साथ में जिला परिषद अध्यक्षा पति कुनाल कुमार भी मौजुद रहे।रजौली भाकपा माले सचिव सह रजौली दक्षणी जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी ने बताया कि हम पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं।सरकार से मिलने वाली लाभ दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगें।हरदिया पंचायत के मुखिया पिंटू साव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow